पैर फिसलने से बांध में गिरे किशोर की मौत ।
Agra News - बुधवार को 12 वर्षीय एजाज मछली पकड़ने के दौरान तेरहा मोरी बांध में गिरकर डूब गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग और पुलिस ने तुरंत मदद की, लेकिन एजाज को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित...
बुधवार को मछली पकड़ने गया किशोर पैर फिसलने से तेरहा मोरी बांध में डूब गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस व राजस्व टीम भी घटना स्थल पहुंची। घटना फतेहपुर सीकरी कोतवाली क्षेत्र स्थित तेरहा मोरी बांध की है। बताया गया है कि गांव सीकरी चार हिस्सा निवासी वकील का 12 वर्षीय बेटा एजान दोपहर को घर से साथियों के साथ मछली पकड़ने निकला था। वहां सीढ़ियों पर पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। पानी गहरा होने के कारण वह डूब गया। साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने एजाज को बाहर निकाला। आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने एजाज को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस, राजस्व विभाग की टीम और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर भी पहुंचे। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।