Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Death of Woman due to Electric Shock in Kinawa Village

विद्युत करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

Agra News - ढोलना के गांव किनावा में नारायणी देवी नामक 50 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सुबह शौच के लिए बाहर जाते समय हुई। खेत के चारों ओर लगी तार में करंट बह रहा था। पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 17 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on

ढोलना के गांव किनावा में खेत के चारों ओर लगी तार में बह रहे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव किनावा की रहने वाली 50 वर्षीय नारायणी देवी पत्नी ओम प्रकाश शुक्रवार की सुबह छह बजे शौच के लिए गांव के बाहर गई थीं। किसान ने जानवरों से फसलों की रक्षा के लिए खेत के चारों ओर तार से घेराबंदी कर रखी थी। तारों में करंट बह रहा था। नारायणी जब खेत की मेड़ के पास थी तो करंट की चपेट में आ गईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मृतक नारायणी के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें