विद्युत करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
Agra News - ढोलना के गांव किनावा में नारायणी देवी नामक 50 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सुबह शौच के लिए बाहर जाते समय हुई। खेत के चारों ओर लगी तार में करंट बह रहा था। पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला...
ढोलना के गांव किनावा में खेत के चारों ओर लगी तार में बह रहे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव किनावा की रहने वाली 50 वर्षीय नारायणी देवी पत्नी ओम प्रकाश शुक्रवार की सुबह छह बजे शौच के लिए गांव के बाहर गई थीं। किसान ने जानवरों से फसलों की रक्षा के लिए खेत के चारों ओर तार से घेराबंदी कर रखी थी। तारों में करंट बह रहा था। नारायणी जब खेत की मेड़ के पास थी तो करंट की चपेट में आ गईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मृतक नारायणी के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।