चीन से प्रियेश की अस्थियां लेकर आया दोस्त, रो पड़ा परिवार
Agra News - चीन में एमबीबीएस कर रहे प्रियेश राजपूत का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर का इंतजार परिवार को था, लेकिन अब उनकी अस्थियां दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। प्रियेश के भाई ने अस्थियां प्राप्त की...
चीन में एमबीबीएस कर एप्रेंटिस करते समय हार्ट अटैक से मृत प्रियेश राजपूत का पार्थिव शरीर तो नहीं आ सका। जिसे लेकर परिवार के लोगों को बेहद मलाल था, लेकिन अब चीन से उसकी अस्थियां लेकर प्रियेश के रूममेट दिल्ली एयरपोर्ट पर लेकर आए। अस्थियां एयरपोर्ट पर लाए जाने पर प्रियेश का भाई यश राजपूत दिल्ली पहुंचे और अपने भाई की अस्थियां लेकर घर पहुंचे तो मां द्रोपा देवी और पिता रामनिवास वर्मा समेत परिवार में कोहराम मच गया। चीन में एमबीबीएस कर एप्रेंटिस कर रहे प्रियेश राजपूत की मृत्यु हृदयाघात से हो गई थी। प्रियेश की अस्थियां चीन से 31 दिसंबर की रात्रि भारत पहुंची। इसके बाद प्रियेश के चीन में रूममेट बुलंदशहर निवासी दीपांशु चौधरी अस्थियां अपने साथ भारत लेकर आए। प्रियेश के बड़े भाई राजा यश राजपूत ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच कर उनसे अस्थियां प्राप्त की। परिजनों ने एक जनवरी को अस्थियां गंगा जी में विसर्जित कर दीं। परिवार वालों ने प्रियेश की आत्मा की शांति के लिए परिजनों ने गुरुकुल एवं शांतिकुंज के आचार्यों द्वारा शांति पाठ कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।