कासगंज के एमबीबीएस छात्र की चीन में हार्ट अटैक से मौत
Agra News - कासगंज के प्रियेश राजपूत, जो चीन की हुबेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे थे, का हार्ट अटैक से निधन हो गया। 27 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। प्रियेश का अंतिम संस्कार चीन में किया गया,...
चीन की हुबेई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे कासगंज के छात्र की चीन में हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही छात्र की मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया है। जनपद के लोग बड़ी संख्या में परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। रविवार को कासगंज के गांव रामपुर के निवासी नन्नू सिंह वर्मा ने बताया कि उनका भतीजा प्रियेश राजपूत पुत्र रामनिवास राजपूत चीन की हुबेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने वर्ष 2018 में गया था। एमबीबीएस पूरी करने के बाद वह चीन में ही एप्रेंटिस कर रहा था। गत 25 दिसंबर को उसके साइलेंट हार्ट अटैक हुआ। प्रियेश की उपचार के दौरान 27 दिसंबर को मौत हो गई। प्रियेश के ताऊ नन्नू सिंह व परिजन उसका शव लेने के लिए दिल्ली गए लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह चीन जाने में सफल नहीं हो सके। रविवार को सुबह 10 बजे प्रियेश का अंतिम संस्कार चीन में ही कर दिया गया है।
एप्रेंटिस करने 24 अक्टूबर को चीन गया था प्रियेश
कासगंज। चीन में एमबीबीएस कर रहा प्रियेश एप्रेंटिस करने के लिए गत 24 अक्तूबर को अपने घर से गया था। परिजनों को क्या पता था कि डाक्टर बनने गए प्रियेश की मौत की खबर आ जाएगी। एप्रेंटिस करने की वजह से वह दीपावली पर भी घर नहीं आया था।
प्रियेश के ताऊ बोले कोई अपने बच्चे को चीन न भेजे
प्रियेश की मौत से व्यथित उसके ताऊ नन्नू सिंह वर्मा ने कहा कि परिजनों ने चीन जाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। चीन ने उन्हें बेटे को हार्ट अटैक के बारे में भी कोई जानकारी भी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मेरा देश के सभी अभिभवकों से अनुरोध है कि कोई भी अपने बच्चे को पढ़ने के लिए चीन नहीं भेजे। वह अपने बच्चे का पार्थिव शरीर भी नहीं ला सके।
स्क्रीन लगाकर परिजनों ने देखा शव का अंतिम संस्कार
मोहनपुरा के निकट रामपुर के रहने वाले प्रियेश के शव का अंतिम संस्कार परिजनों व शुभचिंतकों ने स्क्रीन लगाकर देखा। परिजनों ने बताया कि प्रियेश के मित्र ने चीन में मोबाइल एप के द्वारा वीडियो क्रांफ्रेंसिग से अंतिम संस्कार क्रिया दिखाई। परिजनों के साथ ही इस मौके पर बड़ी संख्या में शुभचिंतक मौजूद थे।
शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे हजारों लोग
चीन के हुबेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे छात्र प्रियेश की मौत की सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई। प्रियेश के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनिवास राजपूत व परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों का रामपुर गांव पहुंचना शुरू हो गया। बेटे की मौत से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे लोगों में प्रमुख रूप से कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख डा. नरेश नंदन, अमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, भाजपा नेता डा. बीडी राना समेत हजारों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।