Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Celebration Youth Shot Dead During Wedding Firing Incident in Kasganj

हर्ष फायरिंग में गोली से युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया

Agra News - कासगंज में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में राहुल नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। मृतक के पिता ने चार लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 8 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
हर्ष फायरिंग में गोली से युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया

शहर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट इलाके में एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार की देर शाम शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। गोली सिर में लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले आरोपी को तमंचा व खोखा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। पिता ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटनाक्रम के अनुसार आवास विकास कालोनी निवासी शुक्रवार की राहुल कुमार पुत्र मोहरपाल सिंह अपने मित्र के साथ शहर के सहावर गेट स्थित एक गेस्ट हाउस में गया था। गेस्ट हाउस में डीजे बज रहा था, लोग डांस कर रहे थे। राहुल और उसका मित्र भी डीजे पर डांस करने लगे। आरोप है कि राहुल के दोस्त के हाथ मे तमंचा था। तभी राहुल के मित्र ने एक गोली ऊपर की ओर चलाई गई। दूसरी बार तमंचा लोड करते समय गोली सामने की ओर चल गई, जो कि राहुल की आंख के पास से सिर में घुस गई और उसकी मौके पर ही राहुल की मौत हो गई। घटना के बाद गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ ने आरोपी को तमंचा समेत पकड़ लिया और पुलिस को अवगत कराया। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी को तमंचा, खोखा कारतूस समेत हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

तीन बहनों के बीच इकलौता था राहुल

कासगंज। हर्ष फायरिंग में काल कलवित हुआ राहुल तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। उसके पिता ग्रामीण बैंक से शाखा प्रबंधक पद से रिटायर्ड हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही राहुल की शादी हुई है, उसकी पत्नी पर एक बच्चा भी है। घटना के बाद से माता, पिता, पत्नी व बहनों समेत अन्य परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कासगंज। हर्ष फायरिंग में हुई राहुल की मौत के मामले में मृतक के पिता मोहरपाल सिंह निवासी आवास विकास कालोनी ने तीन नामजदों के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर में बताया है कि मोहल्ला मोहन निवासी दीपू ठाकुर व उसके दो अन्य साथी उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे। पत्नी ने रात में जाने से रोका भी था, लेकिन दीपू, अन्नू व राधे ने यह कहते हुए कि अभी लौट आएंगे। यह कहते हुए राहुल को ले गए। रात्रि में गेस्ट हाउस में उसके बेटे की साजिशन गोली मारकर हत्या कर दी गई। संपूर्ण घटना को कराने में गार्डन संचालक पवन पुत्र नामालूम की साजिश है। राधे और अन्नू वर्मा ने उसके पुत्र राहुल के गले से सोने की जंजीर व अंगूठी उतार ली। घटना के दौरान गेस्ट हाउस में मौजूद लोगों ने आरोपी दीपू को तमंचा, कारतूस समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

शहर के एक गेस्ट हाउस में देर रात हर्ष फायरिंग की घटना हुई है। इस फायरिंग में राहुल नाम के युवक की मौत हुई है। फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे तमंचा,खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।-अंकिता शर्मा, एसपी कासगंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें