ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो सवार ग्रामीण की मौत
Agra News - शनिवार की शाम को दरियाबगंज के ग्रामीण एक कार्यक्रम में कुरावली जा रहे थे, तभी उनका टेंपो ट्रैक्टर से टकरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य केंद्र की...
एक रिश्तेदारी में कुरावली मैनपुरी जा रहे दरियाबगंज के ग्रामीणों के टेंपो में शनिवार की शाम ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग मामूली घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दरियाबगंज और पटियाली से पुलिस से पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। चौकी प्रभारी दरियाबजगंज पवन कुमार ने बताया कि, दरियाबगंज से एक ग्रामीण की बेटी के यहां कार्यक्रम में अलूपुरा कुरावाली जनपद मैनपुरी जा टेंपो से जा रहे थे। टेंपो में और भी कई सवारी बैठी थीं। जैसे उनका टेंपो थाना गांव दरियाबगंज पर पहुंचा तभी अचानक सामने से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दरियाबगंज निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर उनके परिवारीजन भी पहुंच गए। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।