Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Accident Roadways Bus Crushes Biker in Soron Uttar Pradesh

हाइवे पर रोडवेज बस ने रौंदा बाइक सवार, मौत

Agra News - सोरों कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे पर तुमरिया गांव के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय दीपक मौर्य के रूप में हुई। वह अपनी बहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 19 Nov 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

सोरों कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे पर तुमरिया गांव के निकट रोडवेज बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे तुमरिया गांव के निकट दुर्घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक, रोडवेज बस खड़ी थी। एक युवक का शव मृतावस्था में था। मृतक की शिनाख्त सोरों क्षेत्र के गांव वसुपुरा निवासी 23 वर्षीय दीपक मौर्य पुत्र दिनेश चंद्र के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में मृतक की बहन की शादी है। 23 नवम्बर को बारात आनी है, इसी शादी की तैयारियों के लिए वह बाइक से सामान लेने के लिए सोरों जा रहा था, तभी रोडवेज बस ने रौंद दिया। घटना स्थल का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र, चौकी इंचार्ज मानपुर नगरिया राहुल वर्मा ने मौका मुआयना किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें