हादसे की सूचना पाकर पलवल को दौड़े विधायक के परिजन
Agra News - हरियाणा के सोहना-पलवल मार्ग पर विधायक देवेंद्र राजपूत के भतीजे की गाड़ी से हुए हादसे में राजस्थान के भरतपुर के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर विधायक और उनके परिवार ने हरियाणा के लिए तुरंत...
हरियाणा के सोहना-पलवल मार्ग पर भतीजे की गाड़ी से हुए हादसे की सूचना मिलने पर यहां विधायक के परिवारी जनों में हड़कंप मचा गया। सूचना मिलने के बाद परिवार के अन्य लोग हरियाणा के लिए रवाना हो गए। इस बीच रास्ते भर हादसे के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। हादसा स्थल देखने के बाद पुलिस से घटना की जानकारी ली और हादसे में मृत राजस्थान के भरतपुर के लोगों के आए परिजनों व रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना जताई।
विधायक देवेंद्र राजपूत व उनके परिवार के लोगों को हरियाणा पुलिस से सूचना मिली कि, उनके भतीजे की गाड़ी से हादसा हो गया है। हादसे में भरतपुर राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार और मिलने जुलने वाले गाड़ियों से तत्काल हरियाणा के लिए दौड़ पड़े। पलवल पहुंचने पर उन्होंने हादसे की विस्तृत जानकारी ली। विधायक के प्रतिनिधि ने बताया कि, हम लोग पहुंच गए थे और हादसे में मृत लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि, मृत लोगों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।