Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Accident on Mathura-Bareilly Highway Teen Dies Dozen Injured in Tempo Collision

रोडवेज बस की टक्कर से टेंपो सवार किशोरी की मौत, एक दर्जन श्रद्धालु घायल, रोड जाम

Agra News - मथुरा-बरेली हाइवे पर एक रोडवेज बस ने टेंपो में टक्कर मारी, जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई और एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु कासगंज के मंदिरों से लौट रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 Oct 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस की टक्कर से टेंपो सवार किशोरी की मौत, एक दर्जन श्रद्धालु घायल, रोड जाम

मथुरा-बरेली हाइवे पर शुक्रवार दोपहर को कस्बा मोहनपुरा के समीपवर्ती गांव कौंतोर मोड़ पर रोडवेज बस ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो सवार एक किशोरी श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु कासगंज के चामुंडा देवी मंदिर और भोगपुर देवी मंदिर से दर्शन करके लौट थे। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया तब जाकर करीब दो घंटे बाद जामा खुल सका। घटना मोहनपुरा में राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने शुक्रवार दोपहर दो बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि नोएडा डिपो की बस कासगंज से सवारी भरकर सिकंदराराऊ की तरफ जा रही थी। श्रद्धालुओं से भरा टेंपो राधास्वामी सत्संग व्यास के सामने बने कांतौर गांव के गेट की ओर मुड़ रहा था। टैंपो चालक ने हाथ का इशारा कर गांव की ओर मुड़ने के लिए इशारा किया, तभी रोडवेज बस ने टेंपों में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सभी श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। टेंपो से छिटकर इधर उधर गिरकर घायल हो गए और किशोरी रिंकी निवासी गांव कांतौर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही सड़क से गुजर रहे अन्य राहगीर एवं ग्रामीण मौके पर दौड़े।

गंभीर घायलों को तुरंत निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाया एवं अन्य घायल एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाए गए। वहीं टक्कर मारकर रोडवेज चालक बस को और तेज गति से भगा ले गया, जिसे एक अन्य ग्रामीण और मोहनपुरा चौकी द्वारा सूचना पाकर हाथरस पुलिस ने पकड़ लिया। चालक और बस को अगसौली चौकी पर कब्जे में ले लिया। गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। हादसे में टैंपो में सवार कांतौर निवासी एक दर्जन घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मथुरा-बरेली हादसे को जाम कर दिया। परिजन आवश्यक कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे कासगंज कोतवाल लोकेश भाटी के समझाने एवं आश्वासन के उपरांत मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

ये लोग हुए घायल

- दीक्षा कुमारी पुत्री राजा बाबू उम्र 12 वर्ष

- अनीता पत्नी राजा बाबू उम्र 36 वर्ष

- कान्हा पुत्र राजा बाबू उम्र 6 वर्ष

- वंशू पुत्र राजा बाबू उम्र 12 वर्ष

- मीरा देवी पत्नी अतर सिंह उम्र 55 वर्ष

- मौहर श्री पत्नी बिहारी लाल उम्र 65 वर्ष

- अनुष्का पुत्री शिशुपाल उम्र 10 वर्ष

- धौनी पुत्र राम भरोसे उम्र 12 वर्ष

- शालिनी सिंह पुत्री ब्रजेश उम्र 15 वर्ष

- अनीता पत्नी ब्रजेश उम्र 45 वर्ष

- निहारिका पुत्री ब्रजेश उम्र 7 वर्ष

- ऑटो चालक बेनाम निवासी छौंकरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें