जीवनी मंडी रोड पर शुरू हो गया यातायात
स्मार्ट सिटी योजना के तहत जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से लेकर ताजगंज तक डाली जा रही पाइप लाइन के पहले चरण का काम पूर्ण हो गया। वाटर वर्क्स चौराहे से...
आगरा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से लेकर ताजगंज तक डाली जा रही पाइप लाइन के पहले चरण का काम पूर्ण हो गया। वाटर वर्क्स चौराहे से जीवनी मंडी तक ट्रैफिक डायवर्जन को भी समाप्त कर दिया गया है। अब वहां वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। 25 अक्तूबर से यमुना किनारा रोड पर पाइप लाइन के काम की शुरूआत होगी।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत ताजगंज सहित शहर के करीब नौ वार्ड, एक गांव और छावनी परिषद के कुछ हिस्से में सातों दिन 24 घंटे गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से ताजगंज तक करीब 5.50 किलोमीटर लंबी 1200 एमएम की अतिरिक्त पानी की लाइन डाली जा रही है। पहले चरण में वाटर वर्क्स के गेट से जीवनी मंडी चौराहे तक करीब 600 मीटर हिस्से में पानी की लाइन डाली जा रही थी। इसकी वजह से वाटर वर्क्स चौराहे से जीवनी मंडी चौराहे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित था।
बुधवार को यहां का काम खत्म हो गया। लाइन की टेस्टिंग के बाद स्मार्ट सिटी ने ट्रैफिक डायवर्जन समाप्त करके मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया है। यमुना किनारा रोड पर 25 से काम होगा, इसलिए फिलहाल वाटर वर्क्स के किनारे पर खुदाई करके लाइन डालने का काम किया जा रहा है। यमुना किनारा रोड पर काम के दौरान भी ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
सड़क की नहीं हुई मरम्मत
पहले कहा जा रहा था कि जहां पाइप लाइन के लिए खुदाई की जा रही है उस हिस्से की मिट्टी को कांपैक्ट करके तुरंत सड़क की मरम्मत की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया है। पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी डाल दी गई। सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।