वाहन चालकों को बताए यातायात नियम, 238 के काटे चालान
Agra News - जनपद में 31 दिवसीय विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया। तेज गति और रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने से रोका गया। चार पहिया और ऑटो चालकों को अधिक सवारी न बैठाने के निर्देश दिए गए।...
जनपद में चलाए जा रहे 31 दिवसीय विशेष अभियान के तहत बुधवार को भी यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया। आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। चार पहिया और ऑटो चालकों को अधिक सवारी न बैठाने के निर्देश दिए। वाहनों के पायदान कटवाए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के अन्तर्गत बुधवार को टीम ने जनपद में प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तेज गति, रॉन्ग साइड पर वाहन नहीं चलाने की अपील करते हुए आम लोगों को जागरूक किया। अभियान के दौरान कस्बा अमांपुर में टैंपो पर अनाधिकृत रूप से लगाये गये पायदान को गैस कटर के माध्यम से हटवाया गया। ऑटो चालकों को जागरुक करते हुए निर्देशित किया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं। सवारियों को पायदान पर खड़े होकर यात्रा न करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर सायरन आदि के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 238 वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।