Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTraffic Jam in Soron Over Two Hours Delay on Mathura-Bareilly Highway

सोरों में हाइवे पर जाम में फंसे वाहन, राहगीर परेशान

Agra News - सोरोन में रविवार की दोपहर मथुरा-बरेली हाइवे पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम रहा। मारहरा उर्स से लौट रहे वाहनों के कारण कछला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा। पुलिस ने कड़ी मेहनत से जाम खुलवाया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 17 Nov 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on
सोरों में हाइवे पर जाम में फंसे वाहन, राहगीर परेशान

तीर्थ नगरी सोरों में रविवार की दोपहर बाद मथुरा-बरेली हाइवे पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे। मारहरा उर्स से एक साथ बरेली की ओर लौट रहे दर्जनों वाहनों की वजह से सोरों के कछला रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर जाम लगने की शुरुआत हुई। पुलिस ने कड़ी मशक्तत के बाद जाम राहत मिली। रविवार की दोपहर बाद तीन बजे सोरों के कछला रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर जाम लगा तो चार किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे दिखाई दिए। कछला रोड पर गांव बहादुर नगर से लेकर कासगंज रोड के पुलिस लाइन तक सड़क पर दोनों ओर वाहन जाम में फंसे। सोरों में लगे इस जाम की वजह से वाहनों में बैठी महिलाओं, बुजर्गों व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों से निकलकर महिलाएं सड़क पर बैठ गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें