Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTraffic Disruption at Malgodam Chowk Due to Drain Construction

नाला निर्माण के बीच अग्रसेन द्वार के नीचे लग रहा जाम

Agra News - शहर के मालगोदाम चौराहे पर अग्रसेन द्वार के नीचे नाले निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। भारी वाहनों और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। एसपी ने सीओ सिटी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 15 Jan 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on

शहर के मालगोदाम चौराहे अग्रसेन द्वार के नीचे नाले निर्माण से प्रभु पार्क तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वाहनों के चलते लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को भी यहां कई बार जाम लगा। परेशान लोगों का कहना है की भारी वाहनों और ई-रिक्शा का यहां प्रवेश वर्जित कर दीया जाए तो हालात में कुछ सुधार हो सकता है। इस पर एसपी ने भी सीओ सिटी को स्थिति देखने के लिए कहा है। गौरतलब है कि नगर पालिका अग्रसेन द्वार के नीचे नाले निर्माण का कार्य करा रही है। जिससे एक तरफ की रोड पूरी तरह से बंद पड़ी है। आने-जाने वालों के लिए सिर्फ एक ही लेने खुली है। पूरे दिन सारा यातायात इसी सड़क से होता है। इस मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने सीओ सिटी आंचल चौहान को मौके की स्थिति देखने और सुचारू यातायात के लिए दिशा निर्देश दिये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें