नाला निर्माण के बीच अग्रसेन द्वार के नीचे लग रहा जाम
Agra News - शहर के मालगोदाम चौराहे पर अग्रसेन द्वार के नीचे नाले निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। भारी वाहनों और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। एसपी ने सीओ सिटी को...
शहर के मालगोदाम चौराहे अग्रसेन द्वार के नीचे नाले निर्माण से प्रभु पार्क तक यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वाहनों के चलते लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को भी यहां कई बार जाम लगा। परेशान लोगों का कहना है की भारी वाहनों और ई-रिक्शा का यहां प्रवेश वर्जित कर दीया जाए तो हालात में कुछ सुधार हो सकता है। इस पर एसपी ने भी सीओ सिटी को स्थिति देखने के लिए कहा है। गौरतलब है कि नगर पालिका अग्रसेन द्वार के नीचे नाले निर्माण का कार्य करा रही है। जिससे एक तरफ की रोड पूरी तरह से बंद पड़ी है। आने-जाने वालों के लिए सिर्फ एक ही लेने खुली है। पूरे दिन सारा यातायात इसी सड़क से होता है। इस मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने सीओ सिटी आंचल चौहान को मौके की स्थिति देखने और सुचारू यातायात के लिए दिशा निर्देश दिये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।