Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTraffic Chaos Caused by Roadway Bus Drivers on Mathura-Bareilly Highway

याताायत पुलिस की मेहनत पर रोडवेज बसों की मनमानी भारी

Agra News - शहर में यातायात पुलिस दिनभर अपनी मेहनत से यातायात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन रोडवेज बस चालक बीच सड़क पर गाड़ियों को मोड़कर जाम पैदा कर रहे हैं। इससे मथुरा-बरेली हाइवे पर वाहनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 29 Nov 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on
याताायत पुलिस की मेहनत पर रोडवेज बसों की मनमानी भारी

शहर में यातायात पुलिस यातायात को सुचारू रखने के लिए दिनभर पसीना बहाती दौड़ती फिरती है, लेकिन रोडवेज बस चालक उनकी मेहनत पर भारी पड़ रहे हैं। जब चाहे तब बीच सड़क से गाड़ियों को मोड़ने लगते हैं। जिससे मथुरा-बरेली हाइवे होकर गुजरने वाले वाहनों की कतार लग जाती है। रोजाना दिन में यह हालात पैदा होना आम बात हो गई है। शुक्रवार को दोपहर को रोडवेज बस चालकों ने बीच सड़क से गाड़ी को मोड़ने के लिए सड़क पर कुछ कुछ देर तक के लिए यातायात को छिन्न भिन्न किया। इससे मथुरा और बरेली की ओर आ जा रहे वाहनों की कतार लग गई। इसका असर रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाले यातायात पर पड़ा। टीएसआई लक्षमन सिंह का कहना है कि, वह काफी प्रयास कर रहे हैं, रोडवेज बसें अंदर से ही मोड़ कर सवारी लेकर आगे बढ़ जाएं, जिससे वाहनों का जाम नहीं लग सके, लेकिन कुछ चालक मनमानी करते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें