Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTraffic Campaign in Kasganj 152 Violations Penalized for Ignoring Rules

चेकिंग अभियान में 152 वाहनों के काटे चालान

कासगंज में यातायात माह के तहत नियमों की अनदेखी करने वाले 152 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान ड्रिंक एण्ड ड्राइव, बिना हेलमेट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 10 Nov 2024 11:44 PM
share Share

कासगंज। जनपद में यातायात माह में चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने रविवार को टीम के साथ वाहन चेकिंग की। इस दौरान ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, स्पीड लेजर मशीन गन से ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों को रोका गया। नियमों की अनदेखी पर 152 वाहनों के चालान किये गये हैं। वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें