Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTractor Owner Dies After Accident While Repairing in Sahawar

सेल्फ लगाते समय खुद के ट्रैक्टर की चपेट में आए ग्रामीण की मौत

Agra News - सहावर में एक ट्रैक्टर मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया जब वह अपने ट्रैक्टर में काम करते समय सेल्फ लगाते समय ट्रैक्टर और पीछे लगे हेरो की चपेट में आ गया। उसे पहले सीएचसी अस्पताल फिर जिला अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 10 Sep 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

अपने ट्रैक्टर में काम कराने सहावर आया ट्रैक्टर मालिक नीचे खड़े होकर सेल्फ लगाते समय ट्रैक्टर और उसमें लगे हेरो की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ आया ग्रामीण ट्रैक्टर मालिक को उपचार के लिए पहले सीएचसी अस्पताल फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पास के गांव से एक ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर अपने साथी के साथ सहावर में एटा रोड पर एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करा रहा था। इसी दौरान कार्य कराते समय ग्रामीण ने सेल्फ लगा दिया। इसी दौरान वह ट्रैक्टर और उसमें पीछे लगे हैरो की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका साथी अपने घायल ट्रैक्टर मालिक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सक ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते एस एसआई अजय पाल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक सेल्फ लगाते समय हैरो की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें