सेल्फ लगाते समय खुद के ट्रैक्टर की चपेट में आए ग्रामीण की मौत
Agra News - सहावर में एक ट्रैक्टर मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया जब वह अपने ट्रैक्टर में काम करते समय सेल्फ लगाते समय ट्रैक्टर और पीछे लगे हेरो की चपेट में आ गया। उसे पहले सीएचसी अस्पताल फिर जिला अस्पताल ले जाया...
अपने ट्रैक्टर में काम कराने सहावर आया ट्रैक्टर मालिक नीचे खड़े होकर सेल्फ लगाते समय ट्रैक्टर और उसमें लगे हेरो की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ आया ग्रामीण ट्रैक्टर मालिक को उपचार के लिए पहले सीएचसी अस्पताल फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पास के गांव से एक ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर अपने साथी के साथ सहावर में एटा रोड पर एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करा रहा था। इसी दौरान कार्य कराते समय ग्रामीण ने सेल्फ लगा दिया। इसी दौरान वह ट्रैक्टर और उसमें पीछे लगे हैरो की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका साथी अपने घायल ट्रैक्टर मालिक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सक ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते एस एसआई अजय पाल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक सेल्फ लगाते समय हैरो की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।