ताजमहल में पर्यटक का मोबाइल, शिल्पग्राम में पर्स खोया
शनिवार को ताजमहल में एक पर्यटक का मोबाइल गिर गया और शिल्पग्राम में दूसरे का पर्स खो गया। दोनों पर्यटक पुलिस की मदद से अपने सामान को खोजने में सफल रहे। ताज सुरक्षा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...
ताजमहल में शनिवार को एक पर्यटक का मोबाइल गिर गया। वहीं शिल्पग्राम में एक पर्यटक का पर्स खो गया। मोबाइल और पर्स को खोजने में पर्यटक परेशान हो गए। उसके बाद उन्होंने पुलिस की सहायता ली। पुलिस ने दोनों पर्यटकों को उनका सामान खोजकर दे दिया। पश्चिम बंगाल से ताजमहल देखने आए पर्यटक रमजान उल मुबारक पुत्र नज़रुल इस्लाम निवासी वीर भूमि पश्चिम बंगाल का मोबाइल ताजमहल परिसर में भ्रमण के दौरान गिर गया। पर्यटक बहुत परेशान था जिसकी सूचना पर्यटक द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की रिस्पांस टीम को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से मात्र 20 मिनट के अंदर ताजमहल परिसर से मोबाइल को खोजकर पर्यटक को दिलाया गया।
पर्यटक ने आगरा पुलिस की सहायता एवं त्वरित कार्रवाई के लिए सराहना व्यक्ति की और पुलिस टीम का धन्यवाद किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी शामिल थीं। वहीं लखनऊ से ताजमहल घूमने आये पर्यटक सीमा अस्थाना पत्नी हर्षित अस्थाना का पर्स शिल्पग्राम में गुम हो गया था। पर्यटन पुलिस द्वारा पर्स ढूंढ कर पर्यटक के सुपुर्द किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।