पर्यटक का हैंड पर्स खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने वापस लौटाया
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आए पर्यटक के. सुधाकर ताजमहल देखने गए थे। पानी लेने के दौरान उन्होंने अपना कीमती सामान से भरा बैग छोड़ दिया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसने त्वरित कार्रवाई कर बैग...
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से पर्यटक के. सुधाकर ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल देखने के बाद वह पानी लेने शॉप पर गए और वहां पर अपना कीमती सामान से भरा हैंड पर्स छोड़कर चले आए। दुकानदार राकेश पुत्र जगदीश प्रसाद ने इसकी सूचना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह को दी। उनके बैग को चेक किया गया जिसमें उनके दो एटीएम आधार कार्ड एक मोबाइल एवं वापसी टिकट इत्यादि जरूरी सामान थे। उप निरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई कर रेडियो अनाउंसमेंट, सीसीटीवी फुटेज एवं वायरलेस सेट मैसेज के द्वारा बैग के स्वामी को खोज कर उनका सामान से भरा बैग सुरक्षित वापस किया। पर्यटक द्वारा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया गया और प्रसन्नता व्यक्ति गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, मुख्य आरक्षी अनिरुद्ध सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।