Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTourism Development in Soron Revamping Ghats and Enhancing Tulsidas Memorial

उम्मीद की तस्वीरें: चमचमाते दिखेंगे हरपिदी के घाट, तुलसीदास स्मारक भी नए लुक में होगा

Agra News - नए साल में सोरोंजी में तीर्थ पर्यटन के विकास के तहत हरिपदी गंगा के घाटों का जीर्णोद्धार और गोस्वामी तुलसीदास स्मारक पर निर्माण कार्य चल रहा है। श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 1 Jan 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on

नए साल में तीर्थ नगरी सोरोंजी में पर्यटन विकास के काम श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं मुहैया कराएंगे। प्राचीन तीर्थ हरिपदी गंगा तट पर पुराने घाटों का जीर्णोद्धार करने का काम तेजी से चल रहा है। पहले भगवान बराह के मंदिर के आसपास के घाटों का निर्माण और सुरक्षात्मक पाइप बैरिकेडिंग की गई थी। अब दूसरी ओर के घाटों का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। हरपिदी गंगा में पर्यटन विकास योजना से लाल पत्थर से घाट निर्माण कार्य किया जा रहा है। एक-एक कर घाटों की सीढ़ियों को लाल पत्थर से बनाने का काम चल रहा है। यह काम इस नए साल में पूरे होंगे। इन घाटों के जीर्णोद्धार के बाद हरिपदी गंगा के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं को स्नान करने में असुविधा नहीं होगी। घाटों के ऊपर छांव के लिए पहले से ही पक्की छत बरामदे के रूप में बनी हुई है। जिससे सर्दी और बरसात के अलावा गर्मी में धूप ताप से बचाव करते हुए श्रद्धालु स्नान करते हैं। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा कहते हैं कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में सोरों के पर्यटन विकास पर काम तेजी से चल रहा है। यहां भी पाइप की बेरीकेटिंग की जाएगी। आगामी दिनों में कार्य पूरे होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा।

गोस्वामी तुलसीदास स्मारक और भी बेहतर दिखेगा

कासगंज। देश-विदेश से आने वाले तमाम पर्यटक रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास के हरिपदी गंगा स्थित स्मारक पर भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। गोस्वामी तुलसीदास प्रतिमा के ऊपरी भाग को छत की छांव प्रदान की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग का काम भी कराया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को देखने में एक अच्छा पर्यटक स्थल और धार्मिक स्थल दिखाई देगा। स्मारक तक संपर्क रास्ते और नीचे पुल को भी मजबूती दी गई है। आपको बता दें कि, गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर अध्ययन करने वाले तमाम शोधार्थी यहां आते हैं। देश-विदेशी पर्यटकों का भी आगमन होता है। इस प्राचीन नगरी और स्मारक को अपनी भ्रमण यात्रा पर लिखी जाने वाली किताबों में शामिल करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें