मूसलाधार बारिश से शहर के कई मोहल्लों में हुआ जलभराव
Agra News - बुधवार देर शाम शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी होती रही। 45 घंटे बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शहरी व कस्बाई क्षेत्रों में मूसलाधार...
बुधवार देर शाम शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी होती रही। 45 घंटे बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शहरी व कस्बाई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से जगह जगह जलभराव और गंदगी होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर पालिका ने कई क्षेत्रों में पंपसेट लगाकर पानी निकाल लोगों को रहात दी।
गुरुवार की अलसुबह जब लोग सोकर उठे तो उनका सामना एक बार फिर मूसलाधार बारिश से हुआ। रातभर हुई तेज बारिश की वजह से शहर के सोरों गेट, बिलराम गेट, गांधी मूर्ति क्षेत्र में जलभराव हुआ। जिसकी वजह से लोग घरों से नहीं निकल पाए। इन क्षेत्रों में नालियों की गंदगी सड़कों पर बजबजाती दिखी। नगर पालिका ने सोरों गेट क्षेत्र में पंप सेट लगाकर पानी को बाहर निकाला। उसके बाद जाकर लोगों को राहत मिली। दोपहर तक रिमझिम बारिश से जनजीवन पर भी असर पड़ा है। लोग जरूरत की बस्तुएं लेने भी छाता लेकर ही घर से निकल सके। सोरों, सहावर, ढोलना व कासगंज में अधिक बारिश हुई। ढोलना बाजार की गलियों में बारिश का पानी भरा। जिसकी वजह से लोग दोपहर तक घरों में ही रहे।
रिकार्ड 40.33 एमएम बारिश हुई 24 घंटे में:शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में ही 40.33 एमएम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश कासगंज तहसील में हुई है। तहसील क्षेत्र में हुई 62 एमएम बारिश की वजह से मक्का के खेतों में भी पानी भर गया है। सहावर तहसील क्षेत्र में भी 45 एमएम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश पटियाली क्षेत्र में ही दर्ज हुई है। इस क्षेत्र में मात्र 14 एमएम ही बारिश हुई है। किसानों के अनुसार मई माह में इस बार रिकार्ड बारिश हुई है। लगातार 45 घंटे में रुक-रुक कर बारिश होती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।