ओलावृष्टि और आंधी ने ब्रज में मचाई तबाही, पांच मरे
Agra News - ब्रज क्षेत्र में सुबह से ही शुरू हुई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। मथुरा के फरह में शाम को आंधी के चलते एक मकान गिर गया जिसमें दबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित एक वृद्धा की मौत हो गई।...
ब्रज क्षेत्र में सुबह से ही शुरू हुई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। मथुरा के फरह में शाम को आंधी के चलते एक मकान गिर गया जिसमें दबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित एक वृद्धा की मौत हो गई। बच्चों की उम्र तीन से सात साल के बीच है। वहीं एटा और कासगंज में अलसुबह आंधी, बारिश ओर ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। आंधी के चलते जनपद में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। फिरोजाबाद में मगध एक्सप्रेस का पैंटों टूटने से अप और डाउन ट्रैक ठप हो गया।
मथुरा में सुबह से ही मौसम में बदलाव आ गया था। शाम होते-होते तेज हवा चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज एकदम बदल गया। फरह के गांव झुड़ावई में आंधी में एक किसान के मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों करन (7) विशाखा (3) और नट्टू (4) की दबने से मौत हो गई। इस हादसे में एक वृद्धा भी घायल हो गई थी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के समय किसान पत्नी के साथ खेत में कटाई करने के लिए गया था। बच्चे घर में अकेले ही थे। लगभग 15 एमएम बारिश होने से गेहूं के खेतों में पानी भर गया जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। काफी देर तक शहरी क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से यातायात भी अस्त-व्यस्त हो गया। फिरोजाबाद में भी देर शाम आंधी के साथ बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी। बारिश के चलते मथुरा और फिरोजाबाद में कई जगह जलभराव भी हो गया। इसके साथ ही मथुरा के मक्खनपुर में कारखानों की दो चिमनी टूट गई है, वहीं फिरोजाबाद के देहात क्षेत्र में दो मकान गिर गए है।
आगरा में सैकड़ों बिजली के पोल टूटकर सड़कों पर गिर गए। छतों पर रखीं पानी की टंकियां उड़ गईं। शहर में कई जगह होर्डिंग गिरे। जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए। तूफान जनित हादसों में अछनेरा में एक महिला की मौत हो गई वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग चुटैल हो गए। शहर से लेकर देहात तक की बत्ती गुल हो गई। हरीपर्वत क्षेत्र में 3 गाड़ियां होर्डिंग के नीचे दब गईं। थोक बाजार रोशन मोहल्ला में कपड़े की दुकानों में पानी भरने से लाखों के नुकसान की आशंका है। वहीं भीमनगरी का मंच और वहां लगे बड़े-बड़े झूले भी गिर गए।
एटा और कासगंज में सुबह पौ फटने से पहले ही बारिश और ओलावृष्टि शुरु हो गई थी। कासगंज के पटियाली क्षेत्र में काफी ओलावृष्टि हुई है। वही एटा के शीतलपुर और बसुंधरा में भी ओलावृष्टि हुई है। इस बारिश से मौसम में तो ठंडक और गई पर इसने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। गेहूं की फसल अभी खेतों में ही खड़ी है आंधी के चलते फसल खेतों में बिछ गई। मैनपुरी में भी सुबह के समय ही बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया। मौसम के बदले मिजाज के चलते अब आगामी दो-तीन दिन तक गेहूं कटाई का काम नहीं हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।