Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThree-Day Conference Concludes at Dr Bhimrao Ambedkar University on Sustainable Development and Innovation

जीवन की प्रक्रिया ही शोध से चलती

Agra News - -डॉ भीमराव अंबेडकर विवि में चल रही तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन आगरा,

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Dec 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ भीमराव अंबेडकर विवि में चल रही तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में चल रही तीन दिवसीय कॉफ्रेंस का रविवार को समापन हो गया। कॉफ्रेंस का आयोजन मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस फार सस्टेनेबल डलवपमेंट एंड इनोवेशन विषय पर किया गया। इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कॉफ्रेंस का आयोजन खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में किया गया।

कौशाम्बी फाउंडेशन व डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित काफ्रेंस के अंतिम दिन एसीसी सुकन्या शर्माने कहा कि सिर्फ शोध में ही नहीं हर क्षेत्र में मल्टीडिसिप्लिनरी को ध्यान में रखते हुए कार्य करने से सम्भावनाओं को बढ़ाया जा सकता है। वुमैन सेफ्टी का गठन भी इसी आधार पर किया जा रहा है, जिसमें पीडित महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, कानून, मनोचिकित्सा, महिला पुलिसकर्मी व सिविल सोसायटी को सम्मलित किया गया है। मुख्य वक्ता एडवोकेट दीपक माहेश्वरी ने कहा कि एक विन्डो पर व्यापारी को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर आसाम व्यापार की दिशा में सरकार को व्यापार करना चाहिए। जिससे आर्थिक लाभ के साथ राष्ट्रीय विकास में बढोत्तरी हो सके। व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन हो या नवीनीकरण, एक काम के लिए कई विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुगम आनन्द ने कहा कि जीवन की प्रक्रिया ही शोध से चलती है। सफल जीवन वही है जो शोधमय हो। शोध की कभी एक दिशा नहीं हो सकती। शोध में सामूहिक प्रयास से दृष्टि प्रखर हो जाती है। शोध के कारण विश्व में तीव्रगामी परिवर्तन हो रहे हैं, जिसमें भारत विशेष योगदान दे रहा है। कौशाम्बी फाउंडेशन के निदेशक लक्ष्य चौधरी ने बताया कि प्रो. सुगम आनन्द व पीके उप्पल को लाइफ टाइम अटीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुशल सिंह, रोहन उप्पल, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अखिलेश सक्सेना, डॉ. नितिन वाही, विमल, पवन सिंह, तुषार चौधरी, योशिल चौधरी, पुष्पराज खिरवार, मनीष, कृष्णा शर्मा, यतेन्द्र प्रियांशी, कोणल, मन्नत शाक्य, नीतू सिंह, संजय कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें