Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThree Arrested in Kasganj for Theft Including Solar Plates and Firearm

चोरी की दो घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

कासगंज में अमांपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी की सोलर प्लेट, इनवर्टर, गेहूं, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 15 Nov 2024 10:29 PM
share Share

-चोरी के सामान, तमंचा, कारतूस समेत तीन आरोपी गिरफ्तार कासगंज। अमांपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुईं चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की सोलर प्लेटर, इनवर्टर, गेहूं, तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयोग किया गया टेंपो बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

अमांपुर थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि गत 24 अक्तूबर विजेन्द्र शर्मा पुत्र लक्ष्मणदत्त शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि ग्राम पंचायत बाछमई सिढ़पुरा रोड़ स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी से चोर सोलर प्लेट, दो बैटरी व एक इन्वर्टर चोरी कर ले गए हैं। जबकि गत 12 नवंबर को ओमप्रकाश पुत्र ईश्वरी प्रसाद साहू निवासी अमांपुर ने विकौरा रोड़ स्थित उसके गल्ले की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा गेहूं, बाजरा, धान, सरसों की बोरी एवं दुकान में रखा कांटा, सोलर प्लेट, इन्वर्टर, बैटरी, बिक्री के रखे 15 हजार रुपये चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए प्रयास शुरू किए। टीम ने शुक्रवार को गोपीचन्द उर्फ गोपी पुत्र भूपसिंह, खुशीराम पुत्र अनार सिंह, विनोद उर्फ बेला पुत्र ऊदल सिंह समस्त निवासीगण शाहपुर थाना अमांपुर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का माल चार सोलर प्लेट, एक इनवर्टर, चार बोरी गेहूं, घटना में प्रयोग किया गया टेम्पो, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें