Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThree arrested in case of tractor mounted on soldier

सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में तीन गिरफ्तार

किरावली। किरावली के गांव अभुआपुरा में खनन के ट्रैक्टर पकड़े जाने के दौरान सिपाही पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पुलिस ने सख्ती कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 15 July 2020 08:54 PM
share Share

किरावली। किरावली के गांव अभुआपुरा में खनन के ट्रैक्टर पकड़े जाने के दौरान सिपाही पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पुलिस ने सख्ती कर दी है। दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। बुधवार को किरावली क्षेत्र के एक बड़े बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर की निशानदेही पर आरोपियों की पहचान की गई। किरावली पुलिस ने हमले के तीन आरोपी नरेश पुत्र जगदीश निवासी बसैया खेरागढ़, अमरेश पुत्र बहादुर सिंह और कृष्ण कुमार पुत्र सुरेश चंद दोनों निवासी खेरागढ़ थाना क्षेत्र को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को जेल भेज दिया गया है। किरावली चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह ने इन तीन आरोपियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ खनन अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। इधर खनन माफिया के हमले में घायल हुए सिपाही राघवेंद्र कुमार की हालत खतरे से बाहर है। सीओ बीएसवीर कुमार के अनुसार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे मामले में दो पुलिस टीम बनायी गयी हैं।पुलिस पर हमला करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें