Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThreat to School Principal by Teacher s Husband in Ganjdundwara

शिक्षामित्र के पति ने धमकाए प्रधानाध्यापक, ऑडियो वायरल

Agra News - गंजडुंडवारा के अजीजपुर में एक प्रधानाध्यापक को शिक्षामित्र के पति द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। धमकी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 25 Dec 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

गंजडुंडवारा क्षेत्र के अजीजपुर में संचालित परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्कूल में ही तैनात शिक्षामित्र के पति द्वारा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानध्यापक को धमकाने का ऑडियो भी सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हो गया है। मामले में प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने नामजद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गंजडुंडवारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में अजीजपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यपाल सिंह ने बताया है कि उनके विद्यालय में स्नेहलता पत्नी लाल सिंह निवासी अजीजपुर शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत है। आरोप है कि महिला शिक्षामित्र विद्यालय में मनमाने तरीके से आती जाती है। साथ ही अपने पति लाल सिंह से उन्हें फोन पर धमकी भी दिलाती है। गत 20 दिसंबर को भी उनके मोबाइल पर कॉल किया गया। इस दौरान लाल सिंह ने उन्हें फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने लाल सिंह से खुद की जान माल का खतरा जताया है। इस धमकी का ऑडियो भी सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हुआ है। पुलिस ने प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें