Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThreat Allegations Against Outsourcing Agency at Dr B R Ambedkar University

विवि एजेंसी पर धमकी देने का आरोप

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आउटसोर्सिंग एजेंसी पर लगाए आरोप आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 28 Nov 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आउटसोर्सिंग एजेंसी पर लगाए आरोप आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आउटसोर्स एजेंसी पर धमकी देने के आरोप लगे हैं। आरोप फार्मेसी विभाग के कर्मचारी और विभागध्यक्ष की ओर से लगाए गए हैं। इस संबंध में शिकायत की गयी है। हालांकि विवि ने शिकायत ना मिलने की बात कही है।

मामला विवि के छलेसर परिसर स्थित फार्मेसी विभाग से जुड़ा है। आरोप है कि विभाग के कार्यालय प्रभारी द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों से कार्य के संबंध में पूछताछ की की थी। दोनों आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर को पत्र भी जारी किया गया। इसी से नाराज होकर एजेंसी संचालक की ओर से विवि कर्मचारी को फोन पर धमकी दी गयी। फार्मेसी संस्थान के कार्यालय प्रभारी को रिश्वत व दलाली का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों को चुपचाप नौकरी करने देने की धमकी दी। विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश तिवारी के अनुसार कार्यालय प्रभारी ने मुझे इसकी जानकारी दी। इसके बाद मेरे द्वारा भी बात की गयी। उनके अनुसार एजेंसी संचालक की ओर से कर्मचारी को धमकी दी गयी। इस संबध में विवि अधिकारियों से शिकायत की गयी है। साथ ही पुलिस में भी शिकायत की गयी है। वहीं विवि कुलसचिव राजेश कुमार के अनुसार अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आरोपों की जांच करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें