हौलेंड से आई महिला श्रद्धालु ने लगाई पंचकोसी परिक्रमा
तीर्थ नगरी सोरों में एकादशी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा लगाई। हॉलैंड से आई महिला श्रद्धालु ने भी हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन करते हुए परिक्रमा की और विभिन्न मंदिरों में...
तीर्थ नगरी सोरों में एकादशी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा पंचकोसी परिक्रमा लगाई। सोमवार को रमा एकादशी पर हौलेंड से आई महिला श्रद्धालु ने भी पंचकोसी परिक्रमा लगाई। सोमवार की सुबह सोरों के हरिपदी गंगा स्थित वराह मंदिर घाट से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने परिक्रमा लगाना शुरू किया। श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग पर भजन कीर्तन करते हुए निकले। परिक्रमा मार्ग पर स्थित मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सूर्यकुंड, दूधेश्वर, बटुकनाथ देवी मंदिर व अन्य मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारा भी आयोजित किया गया। ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष शरद पांडेय ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ सुबह हुआ। उसके बाद लोग समूह में दोपहर बाद तक परिक्रमा लगाते रहे। परिक्रमा मार्ग पर मंदिरों पर भजन कीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित हुए।
परिक्रमा मार्ग पर जगह- जगह लगे भंडारे
तीर्थ नगरी सोरों में पंचकोसी परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। भंडारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण भी किया। सीता रसोइ पर रामगोविंद महेरे व रामदर्शन महेरे, आकाश महेरे ने प्रसाद बितरण किया। ममता देवी भवन पर भी गंगा वराह सभा के अध्यक्ष सुनील तिवारी, दीपक बड़गैयां, सौभर दीक्षित आदि ने भंडारा आयोजित किया। सिंगल वाले महाराज मंदिर पर अशोक धमनावत, विजय तिवारी ने प्रसाद वितरण व फलहार की व्यवस्था की। करूआ देवता मंदिर पर नेकसू प्रधान व सोमदत्त पाठक के द्वारा प्रसार वितरण किया गया।
पंचकोसी परिक्रमा में यह लोग रहे मौजूद
तीर्थ नगरी सोरों में एकादशी के दिन पंचकोसी परिक्रमा के दौरान हौलेंड से आई बीना देवी पत्नी हलधर द्विवेदी, शशांक दीक्षित, प्रवीण कुमार द्विवेदी, अशोक कुमार पांडेय, सुरेंद्र महेरे, गीतम सिंह, राधा गोविंद, शशिधर द्विवेदी, राधाकृष्ण विजय, भगवती देवी, हंसदेवी गुप्ता, कीर्ति पांडे, प्रमोद उपाध्याय, रामनिवास, शिवम भारद्वाज, अर्जुन लाल गुप्ता, गोविंद, गोपाल तिवारी, रीता देवी, प्रभादेवी, उषा चौधरी, नीरज पचौरी, सर्वेश उपाध्याय, चंद्रावती, उमा देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।