Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThousands of Devotees Take Holy Dip in Ganga at Soron on Purnima Day

पूर्णिमा के स्नान पर्व पर हजारों लगाई गंगा में डुबकी

Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में पूर्णिता के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। गंगा घाटों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रही। सुबह से ही राजस्थान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 13 Jan 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on

तीर्थ नगरी सोरों समेत जिले के गंगा घाटों पर पूर्णिता के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। गंगा घाटों पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए गंगा घाटों पर पुलिस की तैनाती रही। सोमवार को सुबह से राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ ही आस-पास के जनपदों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। गंगा घाटों पर दोपहर बाद तक लोग स्नान व धार्मिक अनुष्ठान करते रहे। राजस्थान व मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने पिडंदान क्रिया भी की। सोरों के लहरा, कादरगंज व कछला गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने के लिए पहुंची। श्रद्धालु निजी वाहनों से सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। सर्दी के मौसम में भी श्रद्धालुओं पर आस्था हावी दिखी। सोरों आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मेला मैदान में बनी पार्किंग में खड़ा कराया गया, जिससे हरिपदी गंगा पर स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो। हरिपदी गंगा के मानस मंदिर, सोमेश्वर मंदिर चौराहा व वराह मंदिर पर पुलिस पिकेट तैनात रही। मथुरा-बरेली हाईवे पर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस तैनाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें