Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThousands of Devotees Perform Abhishek at Bateshwar for Sawan Monday

ब्रह्मलाल के अभिषेक को कांवड़ियों तीन किमी लंबी कतार लगी

सावन के चौथे सोमवार को बटेश्वर में ब्रह्मलाल महाराज का अभिषेक करने के लिए रविवार रात से ही कांवड़ियों की लंबी लाइन लग गई। हरिद्वार, ऋषिकेश से आए श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। कांवड़ियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 11 Aug 2024 09:32 PM
share Share

सावन के चौथे सोमवार को बटेश्वर में ब्रह्मलाल महाराज का अभिषेक करने के लिए रविवार की रात में ही कांवड़ियों की तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। हरिद्वार, ऋषिकेश, सोरों से हथेश्वरी, कंधेश्वरी और डाक कांवड़ लेकर आए श्रद्धालुओं के भजन से बटेश्वर रातभर गूंजता रहा। मंदिर प्रबंधक अजय भदौरिया ने बताया कि रविवार आधी रात को ब्रह्मलाल महाराज मंदिर के पट खोल दिए गये। कांवड़ियों ने घंटों की घनघनाहट और बम भोले के घोष के साथ ब्रह्मलाल महाराज का गंगाजल से अभिषेक किया, जो सोमवार सांझ ढले तक जारी रहेगा। रामपुर चंद्रसैनी गांव के नरेश कुमार, संतोष कुमार, रविन्द्र कुमार, बलवीर सिंह, अजय कुमार ने बताया कि बुधवार को हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी।

पांच दिन में कांवड़ यात्रा पूरी कर रविवार को बटेश्वर पहुंचे थे। राम और शिव के साथ राष्ट्रभक्ति में रमे कांवड़ियों का अंदाज श्रद्धालुओं को खूब भाया। एटा के गंगनपुर की बल्लो और उनकी बहू नजराना भी कांवड़ लेकर बटेश्वर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि भोलेनाथ से मन्नत मांगी थी, पूरी होने पर कांवड़ चढ़ाने के लिए सोरों से बटेश्वर पहुंचे हैं।

इटावा के जसवंत नगर की 60 साल की शकुंतला देवी के पति सुरेन्द्र नाथ गुजर गये हैं। वह अपने नाती-पोतों की लंबी उम्र और परिवार की सुख समृद्धि के लिए ब्रह्मलाल महाराज का अभिषेक करने के लिए कंधे पर छोटी सी कांवड़ लेकर पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें