Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsThousands Gather at Ganga Ghats for Purnima Bath and Religious Rituals

पूर्णिमा के स्नान पर्व पर गंगा घाटों पर उमड़ेंगे श्रद्धालु

Agra News - सोमवार को पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे। स्नान के बाद धार्मिक अनुष्ठान और पूजा अर्चना आयोजित की जाएगी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। श्रद्धालु सोरों सहित आसपास के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 12 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिमा के स्नान के लिए गंगा घाटों पर सोमवार को हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचेंगे। गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान के बाद धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए घाटों पर पुलिस बल तैनात होगा। रविवार की शाम से ही राजस्थान व मध्यप्रदेश के साथ ही आस-पास के जनपदों से पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालु सोरों पहुंचना शुरू हो गए। सोमवार की सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर देंगे। गंगा किनारे श्रद्धालु पूजा अर्चना के साथ हवन व धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। हरिपदी के किनारे व गंगा घाटों पर स्थित आश्रमों में भी प्रवचन व भंडारे आयोजित होंगे। श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान के बाद लोगों को प्रसाद बितरण करेंगें। सोरों की हरिपदी, लहरा, कादरगंज घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्ष को द्रष्टिगत रखते हुए पुलिस की तैनाती रहेगी। शहर व सोरों में वाहनों का अवागमन सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें