पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
पूर्णिमा के दिन सोरों की हरिपदी गंगा पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया और पिंडदान किया। राजस्थान और मध्यप्रदेश से आए भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान किए। कछला और कादरगंज घाटों पर भी भीड़ थी। सुरक्षा के...
तीर्थ नगरी सोरों व जनपद के घाटों पर पूर्णिमा के दिन गुरुवार को हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सोरों की हरिपदी गंगा पर राजस्थान व मध्यप्रदेश से आए लोगों ने पिंडदान क्रिया की। गुरुवार की सुबह से ही सोरों की हरिपदी गंगा पर स्नान व पिंडदान क्रिया करने के लिए श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। हरिपदी पर श्रद्धालुओं ने दोपहर तक स्नान किया व धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए। राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य प्रांतों से लोग गत बुधवार की शाम से ही सोरों पहुंच गए थे।
कछला व कादरगंज गंगा घाटों पर आसपास के जनपदों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ थी। श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे स्नान कर मां गंगा की आरती की। गंगा घाटों पर स्थित आश्रमों पर भंडारे भी आयोजित किए गए।
गंगा घाटों व सोरों में पर रहे सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सोरों। तीर्थ नगरी सोरों, लहरा, कछला व कादरगंज घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने सोरों पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहन पुलिस ने मेला मैदान में बनी पार्किंग में खड़े कराए। जिससे हरिपदी गंगा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी भी तरह की असुविधा न हो। सोरों में मथुरा-बरेली हाइवे पर पुलिस बल के साथ ही यातायात कर्मियों की भी तैनाती थी। कछला गेट व कासगंज गेट पर स्थित वराह मूर्ति तिराहा पर यातायात पुलिस वाहनों का आवागमन सुचारू करती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।