रिमझिम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
मानसून विदा होने वाला है। उससे पहले आगरा का मौसम सुहाना हो गया है। रविवार को दिन भर हल्की फुहारें पड़ती रहीं। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। बस परेशानी इस बात की है कि दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण...
मानसून विदा होने वाला है। उससे पहले आगरा का मौसम सुहाना हो गया है। रविवार को दिन भर हल्की फुहारें पड़ती रहीं। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। बस परेशानी इस बात की है कि दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण घरों से बाहर घूमने का अनुमति नहीं होगी। लोग घरों में ही बैठकर चाट पकौड़ों के संग मौसम का आनंद उठा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिनभर मौसम सुहाना रहेगा।
बारिश में सड़कों पर सफर मुश्किल
बारिश के मौसम में दयालबाग क्षेत्र की सड़कों पर सफर करना मुश्किल भरा हो गया है। सरकारी तंत्र की पोल भी खुल रही है। सौ फुटा की सड़क एक साल भी नहीं चल सकी। एचडीएफसी बैंक के आगे वाली सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है। यह सड़क पिछले दो साल में तीन बार धंस चुकी है। यही स्थिति दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ वाली सड़क की भी है। सड़क धंसने से गड्ढा हो गया है। पिछले वर्ष एक ऑटो सड़क धंसने से फंस गया था। इस बार भी बारिश में दयालबाग की कई सड़क धस रही है। गड्ढों के भरने की जगह जीवन ज्योती के सामने वाली सौ फुटा सड़क को खोद दिया गया है। इसका निर्माण दोबारा से किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।