शनिवार शाम को भी पानी नहीं दे सका जलकल विभाग
ताजगंज, नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशनों (जेडपीएस) से पोषित इलाकों में करीब दो लाख की आबादी को शनिवार शाम को भी पानी नहीं मिला। जलकल विभाग के अधिकारी...
ताजगंज, नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशनों (जेडपीएस) से पोषित इलाकों में करीब दो लाख की आबादी को शनिवार शाम को भी पानी नहीं मिला। जलकल विभाग के अधिकारी दावा कर रहे थे कि आगरा किले के पास मंटोला नाले पर 800 एमएम की पाइप लाइन की मरम्मत दोपहर तक हो जाएगी और शाम को जलापूर्ति कर दी जाएगी, लेकिन काम समय पर नहीं हो सका। इसके चलते अब रविवार सुबह वहां जलापूर्ति होगी। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने पहले ही आशंका जताई थी कि जलकल की टीम दोपहर तक काम खत्म नहीं कर पाएगी।
जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से ताजगंज और नौलक्खा जेडपीएस तक पानी पहुंचाने के लिए 800 एमएम की लाइन जा रही है। आगरा किला के पास मंटोला नाले को क्रॉस करने के लिए पुल बनाया गया है। जिससे होकर लाइन गुजर रही है। यहां लीकेज की बड़ी समस्या थी। इसे दुरुस्त करने के लिए जलकल विभाग ने शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक का शटडाउन लिया था। दावा किया था कि शनिवार शाम को पानी की आपूर्ति हो जाएगी, लेकिन वहां पाइप लाइन का बैंड ऊपर से भी गल चुका था और नीचे भी। इस वजह से जलकल विभाग को मरम्मत में अधिक समय लगा और शाम को जलापूर्ति नहीं हो सकी। अधिकारियों का कहना है कि देर रात में टंकियों को भरकर रविवार की सुबह जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
पानी के लिए भटकते रहे लोग, टैंकर भी नहीं आए
भीषण सर्दी में लोग दिनभर पानी के लिए भटकते रहे। ताजगंज, पुरानी मंडी, नौलक्खा, मधुनगर, आगरा कैंट, सुल्तानपुरा, सदर बाजार, नामनेर, प्रतापपुरा, ईदगाह, बालूगंज सहित बड़े क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने से लोग परेशान रहे। जलकल विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति की जाएगी, लेकिन टैंकर नहीं पहुंचे। कोल्हाई निवासी राजेश राठौर ने बताया कि दो दिन में एक बार एक टैंकर आया था। उस पर पानी के लिए इतनी भीड़ रही कि किसी को एक बाल्टी पानी मिला तो कोई खाली बर्तन लेकर लौट गया। ईदगाह निवासी दिलीप सिकरवार ने बताया कि पानी के लिए परेशानी हुई। हैंडपंप खराब पड़े हैं। नामनेर में एक परिचित के घर सबमर्सिबल लगी है। वहां से पानी लेकर आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।