Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThe third furnace of the electric corpse will start from today

विद्युत शव दाह गृह की तीसरी भट्ठी आज से शुरू होगी

ताजगंज मोक्षधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह की तीसरी भट्ठी का संचालन रविवार से शुरू कर दिया जाएगा। शवदाह गृह का संचालन कर रही संस्था श्रीक्षेत्र बजाजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 8 May 2021 09:41 PM
share Share

ताजगंज मोक्षधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह की तीसरी भट्ठी का संचालन रविवार से शुरू कर दिया जाएगा। शवदाह गृह का संचालन कर रही संस्था श्रीक्षेत्र बजाजा कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि तीसरी भट्ठी की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है।

रविवार से तीसरी भट्ठी पर भी शवों के दाह संस्कार किए जा सकेंगे। इससे काफी राहत मिलेगी। अभी तक दो भट्टियों पर ही दाह संस्कार किए जा रहे हैं। वहीं आगरा विकास प्राधिकरण ने शवदाह गृह पर पांचवीं भट्ठी स्थापित कराने का कार्य भी शुरू करा दिया है। पांचवीं भट्ठी के लिए उपकरण पहंचने लगे हैं और सिविल वर्क शुरू हो गया है।

ताजगंज मोक्षधाम पर 38 शवों का दाह संस्कार

आगरा। ताजगंज स्थित परंपरागत मोक्षधाम और विद्युत शवदाह गृह पर शनिवार को 38 शवों का दाह संस्कार किया गया। इनमें विद्युत शवदाह गृह पर 17 और लकड़ी वाले परंपरागत मोक्षधाम पर 21 शव दाह किए गए। ताजगंज पर प्रतीक्षा ज्यादा किए जाने के चलते लोगों ने पोइया घाट, बल्केश्वर घाट, कैलाश घाट और मलका चबूतरा पर भी दाह संस्कार करना शुरू कर दिया है। इससे भी ताजगंज पर कुछ भीड़ कम हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें