Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThe speed of admission applications increased due to the admission process

प्रवेश प्रक्रिया की वजह से प्रमाण पत्रों के आवेदनों की बढ़ी रफ्तार

प्रवेश प्रक्रिया की वजह से तहसीलों में आय, जाति व निवास के आवेदनों की रफ्तार बढ़ गई है। सदर तहसील में जहां पहले 200 आवेदन आ रहे थे, अब 700 से अधिक आ रहे हैं। इसी तरह जिले की छह तहसीलों में करीब दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 24 July 2020 07:24 PM
share Share

प्रवेश प्रक्रिया की वजह से तहसीलों में आय, जाति व निवास के आवेदनों की रफ्तार बढ़ गई है। सदर तहसील में जहां पहले 200 आवेदन आ रहे थे, अब 700 से अधिक आ रहे हैं। इसी तरह जिले की छह तहसीलों में करीब दो हजार आवेदन हर दिन आ रहे हैं। कॉलेज व प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने की वजह से प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ रही है। एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय के भीतर प्रमाण पत्रों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

विभिन्न कॉलेज में प्रवेश लेने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने के लिए इन दिनों छात्र-छात्राएं आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए जनसेवा केंद्रों एवं तहसीलों में आवेदन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा आवेदन आय और जाति के आ रहे हैं। ऑनलाइन आवेदनों पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों की रिपोर्ट लगती है। तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह ने भी लेखपालों को आवेदनों पर समय से रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। सदर के अलावा बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ व एत्मादपुर तहसील में भी आवेदन आ रहे हैं। वहीं ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के सामान्य प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन बढ़ गए हैं। एसडीएम सदर का कहना है कि आवेदनों की संख्या बढ़ी है। राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही बरती तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें