Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThe rising sewer near the Taj ruined the road of millions

ताज के पास उफनते सीवर ने बर्बाद कर दी लाखों की सड़क

ताजमहल के पास सड़क और गलियों के सुधार के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं और सरकारी संस्थाओं की लापरवाही की वजह से इस पर पैसे पानी फिर जाता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 4 Nov 2020 07:34 PM
share Share

ताजमहल के पास सड़क और गलियों के सुधार के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं और सरकारी संस्थाओं की लापरवाही की वजह से इस पर पैसे पानी फिर जाता है। वार्ड 44 के कटरा फुलेल इलाके में एक गली का निर्माण चंद दिन पहले हुआ और सीवर की लीकेज की वजह से गली का बुरा हो गया है। यहां प्रतिदिन पर्यटकों का आवागमन होता है।

क्षेत्रीय निवासी राजेश राठौर ने बताया कि ताजगंज के कटरा फुलले में मटका वाली गली पिछले 10 वर्ष से खराब पड़ी थी। लोगों के प्रयास के बाद कुछ महीने पहले ही सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन गली की सीवर लाइन चोक है। इससे सीवर उफनने लगता है। गंदा पानी सड़क पर भरता है। इससे सड़क खराब हो गई है। लोगों का आनाजाना दूभर हो गया है। बदबू से बुरा हाल है। जलकल विभाग और निगम को कई बार लिखा है। स्थानीय सफाई सुपरवाइज और इंस्पेक्टर को भी बताया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें