Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThe miscreants robbed the new car by taking the container driver hostage

कंटेनर चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटी नई कार

मानेसर (हरियाणा) से मारुति की नई गाड़ियां लेकर नागपुर जा रहे कंटनेर से बदमाशों ने कुबेरपुर (एत्मादपुर) के पास एक डिजायर लूट ली थी। रविवार की रात हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 21 Oct 2020 02:03 PM
share Share

मानेसर (हरियाणा) से मारुति की नई गाड़ियां लेकर नागपुर जा रहे कंटनेर से बदमाशों ने कुबेरपुर (एत्मादपुर) के पास एक डिजायर लूट ली थी। रविवार की रात हुई इस वारदात को पुलिस ने छिपाने का प्रयास किया। सोमवार की रात मुकदमा लिखा गया। बदमाशों की संख्या तीन थी। बदमाश कंटेनर चालक को हाथ-पैर और मुंह बांधकर कंटेनर में ही बंद कर गए थे। जैसे-तैसे चालक बाहर निकल सका।

चालक गौतम कुमार ने पुलिस को बताया कि 18 अक्तूबर की सुबह वह कंटेनर लेकर नागपुर के लिए चला था। कंटेनर में पांच ईको, एक ब्रिजा और एक डिजायर गाड़ी लदी हुई थी। रास्ते में उसे तीन युवक मिले। वे सवारी बनकर कंटेनर में बैठ गए। सिकंदरा क्षेत्र में बदमाशों ने उसे अपने कब्जे में कर लिया। एक बदमाश ने कंटेनर की स्टेयरिंग खुद संभाल ली। कुबेरपुर के पास बदमाशों ने कंटेनर रोका। उसे नीचे उतारा। उसके हाथ-पैर बांध दिए। मुंह पर टेप चिपका दिया। कंटेनर से डिजायर उतार ली। उसे अंदर बंद किया और गाड़ी लेकर भाग गए। उसने जैसे-तैसे अपने पैर खोले। कंटनेर की साइड खिड़की खोली। उससे नीचे कूदा। पास ही एक पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहां कर्मचारियों ने चालक के हाथ और मुंह खोला। उस समय रात के साढ़े नौ बजे थे। पीड़ित ने थाने पर सूचना दी। पुलिस ने घंटों चालक से ही पूछताछ की। पहले घटना स्थल उस जगह का माना गया जहां से बदमाश गाड़ी में सवार हुए थे। दूसरे दिन सोमवार को कंपनी के मैनेजर बलवीर सिंह आगरा आए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। लूटी गई गाड़ी का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।

आखिर क्या कर रही थी पुलिस

बदमाश भले ही कहीं से गाड़ी में सवार हुए हों कंटेनर से कार छलेसर पुलिस चौकी के पास नीचे उतारी थी। जिस कंटेनर से गाड़ियां जाती हैं उसमें हाईड्रोलिक प्लेटफार्म होता है। उसे नीचे करने पर ही गाड़ियां उतारी जा सकती हैं। उसे नीचे करने पर तेज आवाज होती है। आखिर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी कहां थे। उन्हें यह सब कुछ नजर क्यों नहीं आया। कंटनेर से कार को नीचे उतारने में कम से कम बीस मिनट का समय लगा होगा। पुलिस चौकन्नी होती तो बदमाश वारदात के दौरान ही पकड़े जाते। हाईवे पर उन्होंने चौकी के पास कंटेनर रोका। मतलब वे बेखौफ थे। उन्हें अहसास था कि पुलिस आराम कर रही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें