गांव तक अब पहुंचेगी अदालत, ग्रामीणों को मिलेगा दरवाजे पर इंसाफ
न्यायालयों में बढ़ते बोझ और वादकारियों की मुश्किलों को कम करने के लिए ग्राम न्यायालयों का गठन किया जा रहा है। तैयारी शुरू कर दी गई...
आगरा। कार्यालय संवाददाता
न्यायालयों में बढ़ते बोझ और वादकारियों की मुश्किलों को कम करने के लिए ग्राम न्यायालयों का गठन किया जा रहा है। तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला जज मयंक कुमार जैन का कहना है कि एक सितंबर से बाह में ग्राम न्यायालय शुरू होने जा रहा है। अक्तूबर में किरावली और एत्मादपुर में भी ग्राम न्यायालय शुरू होने जा रहा है। उसके बाद खेरागढ़ में शुरू होगा। इससे ग्रामीणों को घर के नजदीक सुलभ न्याय मिलेगा।
ग्राम न्यायालय में सिविल एवं छोटे आपराधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा। न्यायाधिकारी सुनंदन गोयल मामलों की सुनवाई करेंगे। बता दें कि बार एसोसिएशन बाह के बार हॉल को न्यायालय के लिए तैयार किया गया है। एक सितंबर से बाह में ग्राम न्यायालय शुरू हो रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू, महासचिव धीरेंद्र वर्मा का कहना है कि ग्राम न्यायालय शुरू होने से जिला मुख्यालय तक अब ग्रामीणों को नहीं जाना पड़ेगा।
ग्रामीणों को जागी न्याय की आस
ग्राम न्यायालय खुलने से एक ओर ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी, वहीं वादों के निपटारे में भी जल्दी होने के आसार हैं। कम खर्चे में ही ग्रामीण मुकदमों की पैरवी आसानी से कर सकेंगे। तहसील स्तर पर खुलने वाले ग्राम न्यायालय का लाभ चार तहसीलों के ग्रामीणों को मिलेगा। आगरा जिले की बाह, किरावली, खेरागढ़ व एत्मादपुर तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।