खेत पर सांड ने ली किसान की जान, कोहराम
-ताजगंज के गांव महुआ खेड़ा की घटना, फसल की रखवाली कर रहे थे -राकेश यादव
ताजगंज के गांव महुआ खेड़ा में गुरुवार की रात सांड ने एक किसान की जान ले ली। सांड ने किसान को कई बार हवा में उछालकर जमीन पर पटका। गंभीर हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में रोष है। उनकी मांग है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु पकड़े जाएं। ग्रामीणों ने किसान के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग भी रखी है।
महुआ खेड़ा निवासी राकेश यादव (45 वर्ष) गुरुवार की रात को खेत में खड़ी बाजरे की फसल की रखवाली करने गए थे। एक सांड खेत में घुस आया था। फसल को नुकसान पहुंचा रहा था। उन्होंने डंडे से उसे भगाने का प्रयास किया। सांड बिदक गया। राकेश को हवा में उछालकर जमीन पटक दिया। वह खड़े हुए तो दोबारा फिर पटका। शोर सुनकर खेतों में मौजूद दूसरे किसान दौड़कर वहां आए। सांड को खदेड़ा। राकेश के परिजनों को सूचना दी। वे उन्हें गंभीर हालत में शहीद नगर स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर गए। वहां से उन्हें यमुनापार के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आवारा पशुओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। कई बार नगर निगम में शिकायत की है। इन्हें पकड़वाया नहीं जाता। अभी कोई वीआईपी इस इलाके में आ जाए तो सारे जानवर पकड़ लिए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।