Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTehsil Sadar gets target to purchase 90 quintals of wheat

तहसील सदर को 90 कुंतल गेहूं खरीद का मिला लक्ष्य

तहसील सदर को 90 कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। इसके लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। तहसीलदार प्रेमपाल सिंह ने अकोला, मिढ़ाकुर व मलपुरा की क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के केंद्र प्रभारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 20 April 2020 06:46 PM
share Share

तहसील सदर को 90 कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। इसके लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। तहसीलदार प्रेमपाल सिंह ने अकोला, मिढ़ाकुर व मलपुरा की क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के केंद्र प्रभारियों को लक्ष्य को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं लॉकडाउन की वजह से किसान घर से नहीं निकल रहे और न केंद्रों तक पहुंच रहे।

इसमें क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड अकोला का प्रभारी महेश चंद शर्मा को बनाया गया है। क्षेत्रीय सहकारी समिति अकोला को पांच हजार कुंतल गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया है। वहीं क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड मलपुरा का केंद्र प्रभारी रामसरन को बनाया गया है, इस केंद्र को पांच हजार कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। क्षेत्रीय सहकारी समिति मिढ़ाकुर का केंद्र प्रभारी जगवीर सिंह को बनाया है, इस केंद्र को 80 हजार कुंतल गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया है।

इन केंद्रों को लक्ष्य के हिसाब से गेहूं खरीदना है। तहसीलदार सदर ने तीनों केंद्र प्रभारियों को पत्र भेजकर गेहूं खरीद के लक्ष्य को लेकर निर्देश दिए हैं। वहीं तहसील सदर की तरह बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ व एत्मादपुर तहसीलों को भी गेहूं केंद्र खरीद का लक्ष्य दिया गया है। वहां भी तहसील प्रशासन ने केंद्र प्रभारियों को खरीदा को लेकर निर्देश दिए हैं। हालांकि गेहूं खरीद केंद्रों पर अभी किसान गेंहू लेकर नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें