तहसील दिवस आज से, हेल्प डेस्क बनाई जाएगी
कोरोना काल के बीच संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए रोस्टर के अनुसार अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान एक मेज पर पांच से ज्यादा फरियादियों को...
कोरोना काल के बीच संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए रोस्टर के अनुसार अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान एक मेज पर पांच से ज्यादा फरियादियों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
प्रत्येक माह के पहले और तीसरे मंगलवार को होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के लिए जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने दिसंबर तक का रोस्टर लागू कर दिया है। 15 सितंबर, छह अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 3 नवंबर, 17 नवंबर, एक दिसंबर और 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के लिए सदर तहसील में एडीएम सिटी, एत्मादपुर में सिटी मजिस्ट्रेट, किरावली में एडीएम प्रशासन, खेरागढ़ में एडीएम प्रोटोकॉल, फतेहाबाद में एडीएम वित्त एवं राजस्व और बाह तहसील के लिए एडीएम नागरिक एवं आपूर्ति को नामित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।