कासगंज में एकतरफा प्रेम के विरोध पर की थी किशोरी की हत्या
Agra News - ढोलना के नगला मोती में हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से मृतका के ऊपर मिले नोट को लिखने वाला पैन दो...
ढोलना के नगला मोती में हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से मृतका के ऊपर मिले नोट को लिखने वाला पैन दो टुकड़ों में बरामद किया है। अधिकारियों के समक्ष पेश करने के बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
गत 25 सितंबर को ढोलना के नगला मोती में खेत पर एक किशोरी मृत मिली थी। उसकी दुपट्टे के फंदे से गला घोंटकर हत्या की गई थी। मृतका के ऊपर एक नोट भी लिखा मिला था। घटना के खुलासे को एसपी ने सीओ आरके तिवारी के नेतृत्व में ढोलना इंस्पेक्टर, सर्विलांस, एसओजी टीम गठित की। टीम को विवेचना में यशपाल पुत्र केशव देव निवासी नगला मोती के खिलाफ हत्या के सबूत मिले। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को आरोपी यशपाल को गिरफ्तार किया गया। मृतका के ऊपर नोट लिखने वाले पैन भी पुलिस ने बरामद किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था। उसने खेत पर अपने प्रेम का इजहार करने का प्रयास किया, जिसकी किशोरी ने परिजनों से शिकायत की बात कही थी। इसी पर आरोपी ने किशोरी का उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके ऊपर नोट लिखकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।