शिक्षकों को नहीं मिल रहे यूजर आईडी-पासवर्ड

किरावली के बेसिक शिक्षा विभाग में बीआरसी पर तैनात बीईओ के कारण शिक्षकों को ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 26 Oct 2020 07:25 PM
share Share

किरावली के बेसिक शिक्षा विभाग में बीआरसी पर तैनात बीईओ के कारण शिक्षकों को ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक कीर्तिपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि बीईओ ने कंप्यूटर ऑपरेटरों से चार्ज छीन लिया है। शिक्षक बीआरसी पर चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। अछनेरा ब्लॉक में तैनात बीईओ विगत एक महीने से बीआरसी पर नहीं बैठी हैं। कीर्तिपाल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए तीन मॉड्यूल निर्धारित किए गए हैं। इन तीनों मॉड्यूल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को अपने दीक्षा एप को मानव संपदा पोर्टल से संबद्ध कराना होगा। इसके लिए शिक्षकों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता है। बीईओ द्वारा इस मामले में पूरी तरह लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है। अगर जल्द ही शिक्षकों को राहत नहीं मिली तो प्रदर्शन किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें