Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTeacher Praveena and girl students received National Award

शिक्षिका प्रवीणा व छात्राओं को मिला नेशनल सम्मान

नेशनल मदर्स डे पर मदर ब्लैस सम्मान समारोह का आयोजन शांति फाउंडेशन और स्वदेश सेवा संस्थान ने कराया। ऑनलाइन प्रतियोगिता में भारत देश के सभी राज्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 12 May 2021 10:41 PM
share Share

नेशनल मदर्स डे पर मदर ब्लैस सम्मान समारोह का आयोजन शांति फाउंडेशन और स्वदेश सेवा संस्थान ने कराया। ऑनलाइन प्रतियोगिता में भारत देश के सभी राज्यों से कलाकारों, साहित्यकारों, बाल कलाकारों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई। इसमें कासगंज से प्रवीणा दीक्षित एवं उनकी छात्राएं सम्मानित की गईं।

शान्ती फॉउन्डेशन व स्वदेश सेवा संस्थान के संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में देश के 350 कलाकारों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। इस वर्ष मदर्स डे की थीम थी मेरी प्यारी माँ पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों को कविता, पोस्टर व लेख के माध्यम से भेजा। इसमें कासगंज जनपद की शिक्षिका प्रवीणा दीक्षित व उनकी छात्राओं ने प्रतिभाग कर यह ऑनलाइन सम्मान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्रा गिरिजा, शिवानी, महक, राजरानी, भारती ने प्रतिभाग कर यह सम्मान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल ने उनके स्कूल केजीबीवी की पांच बच्चियों को भी ये सम्मान दिया है। कोरोना महामारी के चलते सभी को ऑनलाइन सम्मान पत्र संस्था के आयोजक सुनील कुमार आनन्द ने वितरित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें