मोक्षधाम पार्किंग की दीवार का होगा निर्माण
ताजगंज स्थित मोक्षधाम पार्किंग की दीवार बारिश में ढह गई। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने पुनर्निमाण की मांग की थी। विकास प्राधिकरण की सचिव ने निरीक्षण कर जांच कराने और दीवार के निर्माण के निर्देश दिए।
आगरा। ताजगंज स्थित मोक्षधाम पार्किंग की दीवार रविवार को हुई बारिश में ढह गई। इससे मोक्षधाम की सुरक्षा को भी खतरा हो गया था। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने भी इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहां की व्यवस्थाओं का संचालन कर रही श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने दीवार के पुनर्निमाण की मांग की थी। विकास प्राधिकरण की सचिव ने मंगलवार को निरीक्षण कर प्रकरण की जांच कराने और दीवार के निर्माण के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताजगंज मोक्षधाम में दाह क्रिया के लिए नया प्लेटफार्म और पार्किंग का स्थल का निर्माण किया था। करीब पांच वर्ष पहले यमुना के किनारे पार्किंग स्थल बनाया था। मंगलवार को विकास प्राधिकरण की सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन ने दीवार का निरीक्षण किया। उनके साथ सहायक अभियंता सतीश कुमार और अन्य इंजीनियरों के साथ ठेकेदार भी मौजूद रहे। सचिव ने बताया कि दीवार का निर्माण करीब चार पांच वर्ष पूर्व हुआ था। दीवार कैसे गिरी और किसकी जिम्मेदारी है। इसके संबंध में जांच कराई जाएगी साथ ही दीवार को नए सिरे से बनाने के लिए आगणन तैयार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।