ताजमहल पर जलाभिषेक केस में सुनवाई टली
Agra News - ताजमहल/तेजोमहालय में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के मामले की सुनवाई गुरुवार को नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई 23 मई को तय की है। याचिका में ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए जलाभिषेक की अनुमति मांगी गई थी।...

ताजमहल/तेजोमहालय में सावन के महीने में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 मई नियत की है। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने 23 जुलाई 24 को वरिष्ठ अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर के माध्यम से वाद दायर किया था। इसमें ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए जलाभिषेक करने की अनुमति देने की याचिका दायर की गई थी। 24 सितंबर 24 को सैयद इब्राहिम हुसैन ने अधिवक्ता रहीसउद्दीन के माध्यम से पक्षकार बनने के लिए अर्जी प्रस्तुत की थी। वादी के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।