ताज पर बच्चे समेत तीन बिछड़े, पुलिस ने खोज निकाला
ताजमहल देखने आए तीन लोग, जिनमें एक 11 वर्षीय बच्चा भी शामिल था, बिछड़ गए थे। ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अनाउंसमेंट के माध्यम से उन्हें खोज निकाला। साथ ही, एक पर्यटक...
ताजमहल का दीदार करने आए 11 वर्षीय बच्चे समेत तीन लोग बिछड़ गए। इनके परिजन परेशान हो गए। सूचना मिलने पर ताज सुरक्षा पुलिस ने इन तीनों को खोज कर उनके परिवारीजनों को सौंप दिया। उड़ीसा से ताजमहल देखने आए प्रमोद मांझी का 11 वर्षीय पुत्र प्रितेश कुमार पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार से स्मारक देखने जाते समय भीड़ में बिछड़ गया। काफी खोजबीन के बाद जब उन्हें नहीं मिला तो उनके द्वारा इसकी सूचना पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी गई। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जनपद से ताजमहल देखने आए मुन्ना भाई के परिवार की 16 वर्षीय बच्ची आशिया परवीन स्मारक देखने के बाद पश्चिमी गेट के पास से बिछड़ गई। पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास क्विक रिस्पांस टीम को रोते हुए मिली।
वहीं मेरठ से ताजमहल देखने आए पर्यटक सलीमुद्दीन की 45 वर्षीय पुत्री रुकैया बेगम स्मारक में प्रवेश करते समय भीड़ में बिछड़ गई। काफी खोजने के बाद जब वह परिजनों को नहीं मिली तो इसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी गई।
ताज सुरक्षा पुलिस टीम ने बिछड़े तीनों लोगों को सीसीटीवी फुटेज, आरटी सेट मैसेज और अनाउंसमेंट का प्रयोग कर खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, आरक्षी इंद्रजीत सिंह, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी और गार्ड पप्पू लाल शामिल थे।
कीमती सामान से भरा बैग खोजकर लौटाया
मध्य प्रदेश के सागर जनपद से आए पर्यटक शिवा मिश्रा और विनोद राठौर ताजमहल देखने जाते समय अपना बैग पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के सामने भूल गए। जो थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को भ्रमण के दौरान मिल गया।
क्विक रिस्पांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट और आरटी सेट मैसेज के माध्यम से पर्यटकों को खोजकर उनका कीमती सामान से भरा बैग वापस लौटाया। जिसमें उनके दो मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और शिक्षा संबंधी अभिलेख व आवश्यक दस्तावेज रखे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।