बुधवार सुबह नहीं खुलेगा ताजमहल
Agra News - अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की ताजमहल यात्रा के कारण बुधवार को ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। वह 23 अप्रैल को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आगरा आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए भारतीय...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की यात्रा के चलते बुधवार सुबह ताजमहल नहीं खुलेगा। उनकी विजिट पूरी होने के बाद ही पर्यटक ताजमहल देख सकेंगे। अमेरिकी उषराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ 23 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। वह परिवार सहित ताजमहल देखेंगे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। एयरपोर्ट से वह होटल आइटीसी मुगल और वहां से ताजमहल देखने जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संबंधित एजेंसियों द्वारा उनकी विजिट के दौरान ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद रखे जाने का आग्रह किया जा रहा था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सोमवार को ताजमहल की बंदी का आदेश जारी कर दिया। बुधवार को सूर्योदय से अमेरिकी उपराष्ट्रपति की विजिट पूरा होने तक ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश निषेध रहेगा। ताजमहल की टिकट विंडो भी बंद रहेंगी। वेंस की विजिट पूरा होने के बाद ही पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।