Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSurvey Reveals Poor Treatment Standards in 26 of 34 Government Hospitals in Kasganj

26 सरकारी अस्पतालों में उपचार का स्तर औसत श्रेणी से नीचे

Agra News - कासगंज जनपद के 34 सरकारी अस्पतालों में से 26 अस्पतालों में रोगियों को औसत से नीचे उपचार मिल रहा है। सर्वेक्षण में 15 मानकों पर 50% अस्पतालों का इलाज स्तर औसत से कम पाया गया। जिले में आईसीयू बेड की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 12 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
26 सरकारी अस्पतालों में उपचार का स्तर औसत श्रेणी से नीचे

जनपद के 34 सरकारी अस्पतालों में से 26 अस्पतालों में रोगियों को औसत स्तर से नीचे उपचार मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेश के अस्पतालों में कराए गए सर्वेक्षण में जिले की दो पीएचसी में ही सुविधाएं व उपचार बेहतर मिल रहा है। छह पीएचस पर रोगियों को औसत श्रेणी की सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश में 3799 पीएचसी का 15 मानकों पर सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण में 50 प्रतिशत पीएचसी पर रोगियों के इलाज का स्तर औसत से नीचे है। इस सर्वेक्षण में कासगंज जनपद के 34 अस्पतालों में भी सर्वेक्षण किया गया तो शहर की स्थिति भी कुछ खास नहीं रही। जिले के 26 अस्पतालों में संसाधन व रोगियों को मुहैया कराए जा रहे उपचार का स्तर औसत से भी नीचे आया है। इन अस्पतालों को 15 मानकों पर हुए परीक्षण में 50 से कम अंक मिले हैं। छह सरकारी अस्पतालों को 50 से 70 अंक मिले हैं। इन्हें औसत श्रेणी में रखा गया है। इस सर्वे में दो अस्पतालों को 70 अंक से ऊपर मिले हैं। जिनमें रोगियों का उपचार व सुविधाएं बेहतर हैं। प्रदेश की बात करें तो 1248 पीएचसी औसत से नीचे, 638 औसत श्रेणी व 1913 पीएचसी पर सुविधाएं बेहतर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले की सीएचसी व पीएचसी पर सुविधाएं पुराने समय की ही हैं। इनमें सुधार की जरूरत है।

सीएचसी-पीएचसी में संसाधन पुराने हैं और उनमें लगातार सुधार किया जा रहा है, चिकित्सकीय संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं, जिले के सीएचसी, पीएचसी व डिस्पेंसरी समेत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य इकाइयों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसकी रैंकिंग आई है।

-राजीव अग्रवाल, सीएमओ कासगंज

टेक्नीशियन व स्वास्थ्य कर्मी मिलें तो शुरू हो आईसीयू वार्ड

जनपद के जिला अस्पताल में 32 बेड का आईसीयू व एसडीयू बेड का भवन टेक्नीशियन व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के शुरू नहीं हो पा रहा है। इस भवन में 12 आसीयू व 20 एसडीयू बेड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। स्वास्थ्य कर्मी मिले तो गंभीर रूप से बीमार रोगियों का उपचार शुरू हो सकेगा।

सोमवार को सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं होने से गंभीर रोगियों का उपचार नहीं हो पा रहा है। सीएचसी से गंभीर रोगियों को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर करना पड़ता है। जिला अस्पताल के परिसर में ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस आइसीयू के 12 बेड व एसडीयू के 20 बेड बनकर तैयार हैं। इन वार्ड में रोगियों को भर्ती करने के लिए दो चिकित्सक, टेक्नीशियन, छह स्टाफ नर्स व छह वार्ड बॉय की तैनाती जिला अस्पताल में हो तो गंभीर रोगियों के उपचार की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें