Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSurvey report of crop damage will come in two days

फसलों के नुकसान की सर्वे रिपोर्ट दो दिन में आएगी

बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान के आकलन की रिपोर्ट आने में दो दिन का समय और लग जाएगा। मंगलवार रात को हुई बारिश की वजह से अभी तक सर्वे का काम पूरा नहीं हो सका है। तहसील सदर के 126 गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 12 March 2020 05:05 PM
share Share

बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान के आकलन की रिपोर्ट आने में दो दिन का समय और लग जाएगा। मंगलवार रात को हुई बारिश की वजह से अभी तक सर्वे का काम पूरा नहीं हो सका है। तहसील सदर के 126 गांवों में बुधवार सुबह लेखपालों को फिर से सर्वे के लिए भेजा गया है।

बारिश के कारण आलू, गेहूं और सरसों की फसल को कितना नुकसान हुआ है, प्रशासन सदर, बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़, किरावली, एत्मादपुर में सर्वे करा रहा है। इसके लिए डीएम ने तहसीलवार एसडीएम तथा कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एसडीएम सदर गरिमा सिंह के निर्देश पर तीन दर्जन से अधिक लेखपालों को लगाया गया है। मंगलवार रात को हुई बारिश के कारण दोबारा से सर्वे कराया जा रहा है। बुधवार की सुबह लेखपालों ने गांव-गांव पहुंच फसलों के नुकसान का आकलन किया। दो दिन के भीतर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप देंगे। तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहसील सदर में 163 गांव हैं, लेकिन कुछ गांव नगर निगम की सीमा में आते हैं। 126 गांवों में लेखपालों को भेजकर फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। अभी तक सात से आठ प्रतिशत तक के नुकसान का आकलन है। रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान स्पष्ट हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें